नई दिल्ली : फेसबुक इंडिया को मंगलवार को एक तगड़ा झटका लगा है. फ़ेसबुक इंडिया की पॉलिसी हेड (नीतिगत प्रमुख) आंखी दास ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने ट्वीट के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है. पीटीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि,”फ़ेसबुक इंडिया की पॉलिसी हेड ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.” वहीं फ़ेसबुक ने भी इस पर मुहर लगा दी है.
गौरतलब है कि आंखी दास हाल ही में डाटा सुरक्षा विधेयक 2019 को लेकर संसद की संयुक्त समिति के सामने भी पेश हुई थी. इसे लेकर वे काफी चर्चाओं में भी रही थी. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद मिनाक्षी लेखी इस समिति की अध्यक्ष है. वहीं फ़ेसबुक के कथित दुरुपयोग के संबंध में सितंबर में फेसबुक इंडिया के प्रमुख अजित मोहन भी सूचना और प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए थे. इस समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर हैं.