Facebook और Instagram डाउन, मेटा की कई सेवाएं ठप, FB नहीं कर रहा काम!

Deepak Meena
Published on:

Facebook Down : आज Facebook, Instagram, WhatsApp, और Oculus सहित मेटा की कई सेवाएं भारतीय समयानुसार रात के 9.10 बजे प्रभावित हुई हैं। यूजर्स को इन ऐप्स में लॉगिन करने, पोस्ट देखने, या मैसेज भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । Facebook और Instagram दुनिया भर में डाउन हैं।

डाउन होने का कारण: मेटा ने अभी तक डाउन होने का कारण नहीं बताया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है।

कब तक रहेगी सेवाएं ठप: मेटा ने अभी तक सेवाओं के बहाल होने का समय नहीं बताया है। कंपनी ने कहा है कि वह इस समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रही है।

यूजर्स की प्रतिक्रिया: यूजर्स सोशल मीडिया पर इस डाउनटेज की शिकायत कर रहे हैं। Twitter पर #FacebookDown, #InstagramDown, टॉप ट्रेंड कर रहे हैं।