निगाहें एग्जिट पोल और कैलाश जी पर

Share on:

विपिन नीमा

इंदौर: बंगाल में डेढ़ महीने बाद आज अंतिम चरण के मतदान के बाद चुनावी बुखार उतर जाएगा।अभी सबकी नजर एक्जिट पोल और बीजेपी के कद्दावर नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव कैलाश जी विजयवर्गीय पर लगी हैं।कैलाश जी आज शाम से देर रात तक देश के सभी प्रमुख राष्ट्रीय समाचार चेनलों पर नज़र आएंगे।

चुनावी शोर आज समाप्त होगा
आज बंगाल में अंतिम दौर की कुल 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये बंगाल चुनाव का आखिरी चरण हैं, इसके बाद दो मई को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव नतीजे आएंगे। अंतिम चरण का चुनाव पूरा होते ही राष्ट्रीय चैनलों पर एक्जिट पोल की बाढ़ आ जाएगी। एक्जिट पोल में सभी पार्टीयो के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता अपना अपना पक्ष रखेंगे। एक्जिट पोल में
चुनाव परिणाम कैसे रहेंगे , किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी , सरकार किसकी बनेगी आदि सवाल उभरकर आएंगे।
शाम को कैलाश जी लगभग सभी प्रमुख राष्ट्रीय चैनलों पर
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जिन्होंने पिछले 6 साल बंगाल में पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत की है, मतदान खत्म होते ही समाचार चैनलों पर व्यस्त हो जाएंगे। बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने के लिए उन्होंने दिन-रात पसीना बहाया है।शाम को इस तेज़तर्रार नेता और रणनीतिकार पर सबकी नजर लगी रहेगी। वे शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक देश के विभिन्न चैनलों पर प्रसारित होने वाले विशेष कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इन चेनलो पर रहेंगे भाजपा के महासचिव –
प. बंगाल चुनावों का सार प्रभारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ

29 April 2021

● Republic Bharat- 07:00 PM
(Arnab Goswami )

● Times Now-07:20 PM
(Navika Kumar )

● Jan ki bat- 08:00 PM
(Pradeep Bhandari )

Abp News- 08:15 PM
(Sumit Awasthi)

● CNN News 18 – 08:45 PM
(Marya Shakil )

● Aaj Tak-10:00 PM
(Anjana Om Kashyap )