इंदौर (Indore News) : इंदौर संभाग के खण्डवा में होने वाले संसदीय तथा आलीराजपुर के जोबट में विधानसभा उप निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में लोकसभा एवं विधान सभा के उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर बिजली का व्यापक प्रबंध किया जायेगा। इसके लिये मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा क्षेत्र के खंडवा, खरगोन, देवास, बुरहानपुर एवं आलीराजपुर जिले में स्थित उन केंद्रों पर अस्थाई कनेक्शन दिए जाएंगे, जहां बिजली के स्थाई कनेक्शन नहीं है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि खंडवा लोक सभा के लगभग 2500 मतदान केंद्रों एवं आलीराजपुर जिले की जोबट विधान सभा में 325 मतदान केंद्र है। कुछ मतदान केंद्र सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी, प्राथमिक स्कूल है, जहां बिजली के स्थाई कनेक्शन नहीं है। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सभी केंद्रों पर बिजली के माकूल इंतजाम किए जाएंगे।
कंपनी क्षेत्र में लगभग तीन सौ मतदान केंद्रों पर बिजली के अस्थाई कनेक्शन दिए जाएंगे। श्री तोमर ने बताया कि संबंधित जिलों के अधीक्षण यंत्रियों, कार्यपालन यंत्रियों को आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर बिजली व्यवस्था के लिए संबंधित रिटर्निंग आफिसर से संपर्क कर मतदान से तीन दिन पूर्व केंद्रों पर बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।