Explosion in Sweden : गोथेनबर्ग शहर में बड़ा हादसा, धमाके में 25 लोग घायल

Share on:

Explosion in Sweden : स्वीडन के गोथेनबर्ग शहर में विस्फोट होने की वजह से करीब 25 लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि विस्फोट एक आवासीय इमारत में होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है। विस्फोट की आवाज इतनी ज्यादा थी कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों की शीशे भी टूट गए। हालांकि इस विस्फोट में अभी तक किसी भी मारे जाने की सूचना नहीं है। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

ये भी जानकारी है कि अन्य कई इमारतों में भी भीषण आग लग गई है और प्रभावित इमारतों से करीब 200 लोगों को निकाला गया है। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। ऐसे में राहत व बचाव कार्य के लिए गोथेनबर्ग सिटी प्रशासन सक्रिय हो गया है। राहत व बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और चप्पे-चप्पे का जायजा लिया जा रहा है।

बता दे, स्वीडन में सार्वजनिक रेडियो सर्विस की ओर से सबसे पहले इस विस्फोट की जानकारी दी गई थी। दरअसल, गोथेनबर्ग सिटी में भयावह विस्फोट में 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं ये आतंकी हमला तो नहीं है।