इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा फेफडों और सांस संबंधी बीमारियों के बारे में जानकारी देंगे प्रदेश के विशेषज्ञ

Share on:

इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा 14 मई को होटल सयाजी में मेडिकल स्टेट कॅान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डिपार्टमेंट आफ पल्मनेरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसआर्डर द्वारा एमपी ओएडी अपडेट 2023 कॅान्फ्रेंस आयोजित की जा रही है।

कॅान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि मप्र युवा आयोग के अध्यक्ष डॅा.निशांत खरे,इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा. जीएस पटेल,डॅा.अशोक वाजपेयी, इंदौर चेस्ट सोसायटी अध्यक्ष डॅा.रूपेश मोदी,क्लिनिक सचिव डॅा.गौरव गुप्ता,डॅा.अभिजीत खंडेलवाल उपस्थित रहेंगे। कॅान्फ्रेंस में सागर,भोपाल,उज्जैन,विदिशा सहित मप्र के मेडिकल कॅालेज विशेषज्ञ डॅाक्टर्स और पीजी स्टूडेंट्स शामिल हो रहे है। इस कॅान्फ्रेंस में क्लिनिकल केस के बारे में जानकारी दी जाएगी। सामान्य तौर पर होने वाले गलतियों पर फोकस किया जाएगा। अस्थमा बीमारी के इलाज के दौरान होने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Source : PR