एक्सपर्ट्स का दावा, अगर नहीं आया कोरोना का कोई नया वैरिएंट तो..

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहार देश में कुछ महीने पहले जबरदस्त कोहराम मचाकर अब समाप्त हो गई है। लेकिन अब देश में दूसरी लहर का कारण डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) धीरे धीरे पैर जमा रहा है। वहीं अब दूसरी लहर की विभीषिका के बाद से ही लोगों में तीसरी लहर का खौफ और आशंकाएं पैदा हो गई थीं। अब संक्रामक रोगों की एक्सपर्ट डॉ. गगनदीप कांग ने कहा है कि अगर कोई नया वैरिएंट नहीं आता तो तीसरी लहर के आने का रिस्क कम है। अगर कोरोना के केस बढ़े भी तो दूसरी लहर जैसे प्रचंड नहीं होंगे।

ALSO READ: MP: PM और CM दोनों अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं: कमलनाथ

साथ ही बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर गगनदीप कांग ने कहा है कि भारत को इसके लिए अपने डेटा पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत कम ऐसे अध्ययन हुए हैं जिनमें बताया गया है कि कितने बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए और इनमें से कितने केस गंभीर हुए। आपको बता दें कि अमेरिका, इजरायल और कुछ अन्य यूरोपीय देशों ने अपने यहां बच्चों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन ब्रिटेन के एडवायजरी पैनल ने ऐसा करने से मना कर दिया है।

वहीं भारत के लिए गगनदीप कांग ने कहा है कि हमें हमारे डेटा पर भरोसा करना चाहिए। हमारे बच्चों पर निर्णय लेने के लिए सही डेटा हमारे पास होना चाहिए। गौरतलब है कि, दरअसल भारत में बच्चों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तेजी से काम चल रहा है। बीते कुछ समय के दौरान देश में चार वैक्सीन पर निर्णय लिए गए हैं।