Shivraj Cabinet : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख अब पास में ही है, ऐसे में लंबे समय से इंतजार के बाद आखिरकार शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज हो गया है। शिवराज मंत्रिमंडल में शनिवार को 3 नए मंत्रियों को शामिल किया गया। तीनों को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई।
बता दें कि, अभी तक मुख्यमंत्री के साथ 30 मंत्री थे, जबकि कुल मंत्री पद मुख्यमंत्री समेत 35 थे। अब बचे हुए 4 पद में से 3 मंत्रियो ने आज शपथ ले ली है। व अभी भी एक पद खाली हैं। नए मंत्रियों में महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से राहुल लोधी ने आज मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि इन नए मंत्रियों को कामकाज का सिर्फ डेढ़ माह का वक्त ही मिलेगा।
राहुल बोले – पार्टी ने जिस भरोसे से टिकट दिया उसे पूरा करेंगे
बुंदेलखंड से राहुल लोधी ने आज राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, उनके सामने कोई चुनौती नहीं पार्टी ने जिस भरोसे से टिकट दिया उसे पूरा करेंगे। साथ ही कहा कि, सीएम ने सही समय पर सही डिसीजन लिया है, सर्जिकल स्ट्राइक भी डेढ़ दिन में हो गई थी तो हमें तो डेढ़ महीने मिले हैं।
शुक्रवार रात को, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन परिसर में राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की, जिसका मुख्य उद्देश्य मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा थी। इस दौरान, दोनों नेताओं के बीच लगभग 10 मिनट की गहराई से चर्चा हुई। इससे पहले,जब शुक्रवार को शाम को जबलपुर में मुख्यमंत्री से यह सवाल पूछा गया कि क्या रात्रि 8 बजे तक मंत्रियों के शपथ ग्रहण की बात चल रही है और कौन-कौन सदस्य शपथ ले रहे हैं, तो उन्होंने हंसते हुए उत्तर दिया, “मैं भी आपके साथ ही यह समाचार सुन रहा हूँ।”