इंदौर : मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्रीमती पुर्णिमा गाडरिया ने बताया कि दिनांक 31 जनवरी 2021 को भिक्षुक पुनर्वास योजना की समीक्ष्ज्ञा में मान. सांसद श्री शंकर लालवानी, संभागायुक्त डाॅ. पवनकुमार शर्मा, निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा नगर की विभिन्न पंजीबद्ध/अपंजीबद्ध वृद्धाश्रमो एवं रैन बसेरा में वृद्धजनो के चिकित्सकीय आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल आकस्मिकता एवं गहन चिकित्सा सेवाऐं उपलब्ध कराई जाना, सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मल्टीस्पेशलिस्ट चिकित्सालयो के द्वारा इन वृद्धाश्रमो को गोद लेने की अपील की गई थी।इसी तारतम्य में आज जिलाधीश महोदय के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पूर्णिमा गाडरिया व अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता तिर्की की उपस्थिति में शहर के विभिन्न अस्पतालो के संचालक/प्रबंधको की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्हे अपने-अपने चिकित्सालयो में दो पलंग आरक्षित करने के लिए अनुरोध कर सहमति ली गई, ताकि आवश्यकता पडने पर वृद्धजन हेतु इसका उपयोग किया जा सके, इस हेतु अस्पताल संचालक/प्रबंधको ने अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक ने आस्था वृद्धाश्रम परदेशीपुरा, अमरलाल चेरेटीबल ट्रस्ट हवाबंगला, महिला उत्कृर्ष वृंदावन, भोलेराम भवन हनुमान मंदिर भमोरी अनुप टाॅकिज, जीवन ज्योति नवलखा, निराश्रित सेवाश्रम कान्यकुब्ज नगर, गोल्ड क्वाईन सेवा ट्रस्ट अन्नपूर्णा मंदिर, राजशांति आशियाना एवं 10 रैन बसेरो को चिंिन्हत कर इन्हे अरविन्दो, चैइथराम, मैदान्ता, राजश्री अपोलो, सीएचएल, शैल्बी, वर्मा युनियन, अरिहंत, सुयश, एप्पल, यूनिक, बांठिया, ग्रेटर कैलाश, गीतांजली, सेंटर फाॅर साईट, चैइथराम नेत्रालय एवं महावीर चिकित्सालयो सुविधा हेतु जोडा गया है।