आबकारी इंदौर की बड़ी कार्रवाई, बी. डी. अहरवार एवं टीम द्वारा विदेशी मदिरा बरामद

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : कलेक्टर जिला इंदौर के आदेश पर एवं सहा. आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन व कंट्रोलर डॉ. राजीव द्विवेदी के निर्देशन में संपूर्ण जिले में अवैध मदिरा संबंधी गतिविधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 18.03. 2021 को सायंकाल आबकारी वृत्त – बम्बइ बाजार के प्रभारी बी.डी. अहरवार एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर कपिल पिता श्री किशनचन्द्र हिन्दवानी उम्र 37 वर्ष रहवासी प्राइम पार्क लिम्बोदी थाना तेजाजी नगर के आधिपत्य से 06 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की तथा 03 पेटी विदेशी मदिरा रम बरामद की गयी । बरामदशुदा मदिरा 81 बल्क लीटर होने के कारण आरोपित के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधि. की धारा 34 (1) क 34 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया, आरोपी को पूछताछ के बाद मान. न्यायालय में पेश किया जाएगा । बरामदशुदा मदिरा का बाजार मूल्य 1,25,000/- है।

उक्त कार्रवाई में सुश्री शालिनि सिंह आबकारी उप निरीक्षक का सहयोग एवं विशेष योगदान रहा एवं आरक्षक सतेज कोपरगाँवकर , मुकेश रावत , मुख्य आरक्षक बाबूलाल दुबे , महिला आरक्षक श्रीमती एलन बघेल , नगर सैनिक नीलेश यादव का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा।