शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय मोरोद में प्रवेश के लिए 24 जून को होगी परीक्षा

Share on:

अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय मोरोद इन्दौर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस विद्यालय में रिक्त सीटों पर कक्षा कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जायेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2024 के शाम 5 बजे तक रहेगी।

प्रवेश के लिए आवेदन पत्र विद्यालय से कार्यालय दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र 21 जून 2024 शाम 5 बजे तक लिये जायेंगे। प्रवेश हेतु पूर्व कक्षा में 60 प्रतिशत या बी ग्रेड उत्तीर्ण होना अनिवार्य अर्हता है।

कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। कक्षा 11 वीं में प्रवेश कक्षा 10वीं के प्राप्तांको की मेरिट के आधार होगा। यह विद्यालय आवासीय होने के साथ सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा हिन्दी माध्यम में संचालित है। शासन द्वारा अनुसूचित जाति हेतु 90 प्रतिशत तथा सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति हेतु कुल 10 प्रतिशत सीटें निर्धारित है।

जिसमें सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के वेश हेतु गरीबी रेखा (बी.पी.एल.) की पात्रता अनिवार्य है। वर्गवार रिक्त सीटों की संख्या में कमी या वृद्धि हो सकती है। प्रवेश परीक्षा शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मोरोद खंड़वा रोड चमेलीदेवी कालेज के सामने इन्दौर में 24 जून 2024 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जायेगी।