मुश्किल में उमंग सिंघार, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के शाहपुरा भोपाल स्थित बंगले में बीते दिनों एक महिला मित्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद लगातार सिंघार आरोपों में घिरते हुए नजर आ रहे है।

आज इस मामले में फिर एक नया मोड़ सामने आया है, जिसके मुताबिक उमंग सिंघार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है सुसाइड नोट, महिला के बेटे और नौकर के बयानों के आधार पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही बताया गया कि महिला के बेटे और नौकरों ने माना कि होती थी सिंघार और महिला के बीच नोकझोक, जिससे पुलिस को मिले है प्रताड़ना के आरोप साथ ही सुसाइड नोट में भी लिखी थी महिला ने ऐसी ही कुछ बातें।