Video : सिंधिया परिवार पर सज्जन का तीख़ा हमला, कहा- कुत्ते की समाधि भी नहीं छोड़ता

Share on:

भोपाल : प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर प्रहार किया, वर्मा ने कहा कि सिंधिया कह रहे है कि मेरे परिवार की 300 साल पुरानी संपत्ति है, प्रदेश का बच्चा-बच्चा यह जानता है कि किस तरह धोखा देकर एक राजपरिवार जनता की जमीनों को हड़पने का घिनोना षड़यंत्र रचता है, एक चुनी हुई सरकार को गिरा देता है, यहाँ तक कि कुत्ते की समाधि को भी नहीं छोड़ता है।

उन्होंने कहा कि सिंधिया कहते है कि मेरी क्या गलती है कि में विशेष परिवार में जन्मा यह वही विशेष परिवार है, जिसकी सभी पीढ़ियों का गद्दारी का इतिहास रहा है। सबसे पहले झाँसी की रानी के साथ गद्दारी कर अंग्रेजों के साथ हाथ मिलाया, राजमाता ने किस तरह डी पी मिश्रा की सरकार गिरायी, माधवराव सिंधिया ने अलग पार्टी बनाई और ज्योतिरादित्य ने जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को अपने स्वार्थ के लिए गद्दारी कर गिराया।

उन्होंने कहा कि शिवराज अपनी सभाओं में होलकर शासन की जमीनों का उल्लेख कर रहे है और कह रहें है कि खासगी ट्रस्ट की जमीनें सरकार की है, यह दोहरा मापदंड क्यों? जबकि होलकर वंश का स्वर्णिम इतिहास रहा है उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया और उन्हें घुसने नहीं दिया। वर्मा ने कहा कि सिंधिया रोज अपने नाम जमीने कराने के लिए लगे रहते है, कभी कलेक्टर को हड़काते है कभी उनका ट्रान्सफर कराते है, जमीनों का मोह ही नहीं छूट रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने भी कहा था कि ग्वालियर का सबसे बड़ा भू माफिया सिंधिया ही है। उन्होंने कहा कि सिंधिया प्रूफ दे दें कि ये जमीनें उनकी है तो कांग्रेस अपने आरोप वापस ले लेगी।