फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान से बात करें भारत, सुलझाए विवाद

Share on:

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को गांधी प्रतिमा पर धरना दिया और कहा कि कश्मीर के हालातों पर बोलने के लिए हमने संसद में मांगा हालांकि हमे समय नहीं दिया गया. देश आखिर इससे वाकिफ तो हो कि असल में वहां पर जन-जीवन कैसा चल रहा है ? लोग किस तरह से वहां पर रह रहे हैं.

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात अब भी ठीक नहीं है. देश 4G इस्तेमाल कर रहा है, 5G आने वाला है. हालांकि वहां अब भी 2G ही चल रहा है. इस तरह से कैसे वहां का नौजवान आगे बढ़ेगा. पूरे देश को जो सुविधा मिल रही है, वो कश्मीर में क्यों नहीं दी जा रही है.

वहीं भारत-पाक के मुद्दे पर अब्दुल्ला ने संसद में भाषण के दौरान कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए. जिस तरह हम चीन के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. जो भी पाकिस्तान के साथ उलझे हुए मुद्दे हैं, उनको लेकर भारत को पाक से बात कर विवाद सुलझाना चाहिए.