BJP प्रत्याशी की कार में मिली EVM मशीन, 4 अधिकारी सस्पेंड

Share on:

असम: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है, इसी बीच असम में चल रहे चुनाव के बीच एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। असम में जारी वोटिंग के बाद राज्य के करीमगंज जिले में से के कार के अंदर से EVM मशीन मिली है। बता दें कि यह मशीन भी इस समय वोटिंग के लिए उपयोग हो रही है लेकिन इसका इस तरह एक कार के अंदर से मिलने से यहां तनाव का माहौल बन गया है, और इस बीच यह भी बात सामने आई है कि जिस कार में से यह मशीन बरामद हुई है वो एक बीजेपी प्रत्याशी की है।

असम के करीमगंज जिले में बीजेपी प्रत्याशी की कार में से ईवीएम बरामद किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। चुनाव के बीच इतनी बड़ी लापरवाही से वहां माहौल काफी गंभीर हो गया है और इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार का वीडियो ट्वीट किया है।

बता दें कि जिस बोलेरो कार में से यह EVM मशीन मिली है वो पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है। जिस समय यह मशीन को कार में से बरामद किया गया है उस दौरान वहां कोई चुनाव आयोग का कोई अधिकारी नहीं था, और न ही कोई सुरक्षाकर्मी। असम में हुई चौका देने वाले मामले के बाद चुनाव आयोग ने तत्काल एक्शन लेते हुए चार मतदान अफसरों को निलंबित कर दिया है, साथ ही एफआईआर लिखने का आदेश दिया गया है।

प्रियंका गांधी वाड्रा में उठाया सवाल-
जब असम में एक बीजेपी नेता की कार में से EVM मशीन मिली तो इस बात पर माहौल गर्माने लगा तभी यह बात भी सामने आई की यह कार एक बीजेपी प्रत्याशी की है तो इस बात पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस पर सवाल उठाते हुए मौके पर बना एक वीडियो अपलोड किया और अपने ट्वीट के जरिये पूछा कि जब भी किसी निजी गाड़ी में ईवीएम मिलती है तो वो बीजेपी नेता की ही क्यों होती है, बवाल बढ़ा तो चुनाव आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट तलब कर ली, जिला निर्वाचन अधिकारी यानी डीएम से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांग ली गई है।

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1377821932297412610?s=20