2021 दिसंबर तक सबको लग जाएगी कोरोना वैक्सीन – प्रकाश जावड़ेकर

Share on:

देश में देखते ही देखते अब कोरोना के मरीजों में गिरावट आना शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी लड़ाई खत्म नहीं हुई है, क्योंकि जब तक देश के हर एक नागरिक को वैक्सीन न लग जाए तब तक ये जंग जारी रहेगी, ऐसे में आज शुक्रवार को टीकाकरण अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस अभियान को लेकर चर्चा की है।

आज की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री जावड़ेकर ने राहुल गांधी को घेरते हुए ये आरोप लगाया कि वह देश के नागरिकों का अनादर कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने वैक्सीन टीकाकरण को लेकर एक बड़ा दावा भी किया है, मंत्री जावेड़कर ने कहा है कि ‘वर्ष 2021 के दिसंबर तक भारत में टीकाकरण की कवायद पूरी हो जाएगी।

साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि “PM मोदी देश के लोगों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण का सामना कर रहे हैं ऐसे वक़्त में राहुल गांधी सरकार द्वारा की गई कोशिशों के लिए, नौटंकी शब्द का इस्तेमाल करते हैं, ये देश और देश की जनता का अनादर है। ऐसे शब्दों का उपयोग हम नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है।” साथ ही उन्होंने वैक्सीन अभियान लेकर भी आगे बहुत सी बाते की।

दिसंबर तक सबको लग जाएगी वैक्सीन – जावेड़कर
आगे उन्होंने वैक्सीन टीकाकरण को लेकर ये दावा किया है कि ‘दिसंबर तक भारत में टीकाकरण की कवायद पूरी हो जाएगी, और स्वास्थ्य मंत्रालय ने तब तक 216 करोड़ खुराकों के उत्पादन का रोडमैप पेश कर दिया है। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में 20 करोड़ से अधिक वैक्सीन लग चुकी हैं। साथ ही टीके की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि – ‘सरकार का दावा है कि टीका बना रही कंपनियां अपने उत्पादन को बढ़ाने के हरसंभव प्रयासों में लगी हैं तथा इससे शीघ्र ही छुटकारा पा लिया जाएगा।’