चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी नजर, होगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान !

Share on:

नई दिल्ली। देश में जल्द ही चुनावी मौसम आने वाला है, हालांकि देश में चुनाव की सरगर्मी काफी समय से देखने को मिल रही है। जिसके बाद अब जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है, दरअसल आज चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।

आपको बता दे कि, चुनाव आयोग ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आज शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जिसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है। वहीं चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें तो, पश्चिम बंगाल में 6 से 8 चरण में चुनाव हो सकते हैं, जबकि असम में तीन चरणों में मतदान हो सकता है। साथ ही केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में मतदान कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। पांचों राज्यों की मतगणना एक ही दिन होगी। एक मई से पहले विधानसभा गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

चुनावी राज्यों में अभी किसकी सरकार?

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्रित्व में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। साथ ही केरल में पिनराई विजयन की अगुआई में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार है। दूसरी ओर असम में सर्वानंद सोनवाल की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। तो वहीं पुडुचेरी में नारायणसामी के मुख्यमंत्रित्व में कांग्रेस की सरकार थी जो पिछले दिनो अल्पमत में आने के बाद गिर गई। जिसके बाद अभी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है। आपको बता दे कि तमिलनाडु में 234, पश्चिम बंगाल में 294, असम में 126, पुडुचेरी में 30 और केरल में 140 सीटों पर चुनाव होंगे।