भोपाल: देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मास्क लगाने का पालन सभी को करना होगा, चाहे कितने भी बड़ा अधिकारी हो। साथ ही मिश्रा ने मध्यप्रदेश सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने के सन्दर्भ में कहा कि हिंदुस्तान के एक मात्र Cm है जो कोरोना संक्रमित होने के बाद भी जनता के लिए लगातार काम कर रहे है। हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान में अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मीटिंग की थी।
वही कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन फिर से लग रहा है। वही हाल ही में अनलॉक-3 की गाइडलाइन्स भी जारी हुई जिसमे जिम खोलने पर मंजूरी मिली। लेकिन स्कूल और कॉलेजों पर पाबन्दी जारी रहेंगी। कन्टेनमेंट जोन में भी पूरी तरह पाबन्दी रहेगी।
वही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 14 अगस्त तक किसी मंत्री, सांसद विधायक का दौरा नहीं होगा, और पालन नहीं करने पर जुर्माना भरना होगा। बता दे कि देश में कोरोना के संक्रमण में अब नेता, अभिनेता भी आने लगे है।