अब हर कोई घर बैठे कर सकेगा कोरोना का टेस्ट, ICMR ने होम टेस्टिंग किट को दी मंजूरी

Mohit
Published on:
corona cases in india

अब हर कोई घर बैठे अपना कोरोना टेस्ट खुद कर पाएगा। दरअसल, बुधवार को कोरोना को लेकर ICMR ने नई एडवाइजरी जारी की है. जिसके चलते रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए एक टेस्ट किट को ICMR की मंजूरी मिल गई है. बता दें कि इस किट के जरिये लोग घर मे ही नाक के जरिए कोरोना जांच के लिए सैंपल ले सकेंगे. होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट के लिए पुणे की कंपनी को ऑथोराइज किया गया है. इस किट का नाम COVISELF (Pathocatch) है, जिसकी बाजार में कीमत 250 रुपये तक होगी.

वहीं एडवाइजरी में कहा गया है कि “होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है साथ मे जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे सपर्क में आए हों. होम टेस्टिंग कम्पनी के सुझाए मैन्युअल तौर तरीके से होगा. होम टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.मोबाइल ऐप के ज़रिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी.”