Indore News : हर घर एक पेड़ अभियान आज से, निगम बाटेंगा पेड़-पौधे

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, दिनांक 8 से 15 अगस्त तक शहर के विभिन्न स्थानो पर हर घर एक पेड अभियान के तहत वृहद स्तर पर दिनांक 8 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे मानसिक अस्पताल प्रांगण सांवेर रोड बाणगंगा से वृक्षारोपण की शुरुआत की जाएगी उसके पश्चात 9:00 बजे शांति पथ लोखंडे पुल के समीप विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, आयुक्त आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, पूर्व पार्षद श्रीमती दीपिका कमलेश नाचन एवं नागरिक गणों के साथ वृक्षारोपण प्रारंभ किया जावेगा।

इसके पश्चात बाणगंगा क्षेत्र में मानसिक रोगी अस्पताल के समीप एवं शहर के विभिन्न रहवासी क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के द्वारा पौधारोपण किया जाएगा, इसके साथ ही शहर के विभिन्न उद्यानों एवं रहवासी संघ परिसर क्षेत्र में नागरिकों द्वारा एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी श्री रजनीश कसेरा एवं अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहेंगे।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि एयर क्वालिटि में सुधार लाने के लिये जनभागीदारी से नगर निगम के सहयोग से आॅक्सीजन वाले पौधो का रोपण किया जावेगा, जिससे की निगम के साथ ही अन्य सहयोगी संस्थाओ द्वारा शहर के एयर क्वालिटि में सुधार हेतु ग्रीन हाउस के दबाव को कम करने के लिये पौधे लगाये जावेगे। इसके साथ ही पौधारोपण अभियान के तहत ऐसे स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा जहां पर पौधे सुरक्षित रहें।

आयुक्त सुश्री पाल ने शहर के मीडिया बंधु, सामाजिक संगठन, शैक्षणिक संगठन, धार्मिक संगठन, 56 दुकान एसोसिएशन, सराफा बाजार एसोसिएशन, बर्तन बाजार एसोसिएशन, कपडा बाजार एसोसिएशन, दाल व तिलहन एसोसिएशन, होटल-रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन, व्यापारिक व अन्य संगठनो के प्रतिनिधियो से इन्दौर शहर की एयर क्वालिटी में सुधार लाने के लिये जनभागीदारी और नगर निगम के सहयोग से 8 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक वृहद वृक्षारोपण अभियान में सहयोग करने की अपील की है।

इस अभियान के तहत नगर निगम द्वारा आम नागरिकों को पेड़/पौधे प्रदान किये जावेंगे। विशेष रूप से वृक्षारोपण अभियान एयर क्वालिटी हॉट स्पॉट के आस-पास किया जावेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम निम्नानुसार है रू-

9 अगस्त (सोमवार) – शासकीय/ झोनल कार्यालय/ पुलिस थाना/ बीएसएफ
10 अगस्त (मंगलवार) – मार्केट एसोसिएशन/ होटल/ रेस्टोरेन्ट
11 अगस्त (बुधवार) – सेंट्रल डिवाइडर्स एवं धार्मिक स्थल
12 अगस्त (गुरुवार) – स्कूल/ कॉलेज/ आंगनवाड़ी
13 अगस्त (शुक्रवार) – आईडीए भूमि/ इंडस्ट्रियल एरिया/ हाॅट स्पाॅट
14 अगस्त (शनिवार) – सार्वजनिक शौचालय व मुत्रालय के आस-पास/ नालों के पास/ नदी किनारे
15 अगस्त (रविवार) – स्लम बस्ती

आयुक्त सुश्री पाल ने शहरवासियों से अनुरोध है कि, इंदौश्र की एयर क्वालिटी को सुधारने के लिये एक पौधा ज़रुर लगाएं और बेहतर भविष्य के लिए, उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लें।