आखिरकार इंदौर विकास प्राधिकरण ने 138 फ्लैट बेच दिए

Share on:

इन्दौर विकास प्राधिकरण में आज दिनांक 17.04.2023 को योजना क्रमांक 155 के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के आवासीय प्रकोष्ठों के लिये व्ययन हेतु लॉटरी की गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, उपाध्यक्ष राकेश ‘‘गोलू’’ शुक्ला, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार, सम्पदा अधिकारी मनीष श्रीवास्तव एवं बी.एम. गुप्ता उपस्थित थे। अध्यक्ष चावड़ा ने अपने सम्मुख आवासीय प्रकोष्ठ हेतु आवेदन करने वाले हितग्राहियों से, वहॉ उपस्थित बेटियों वैदेही अग्रवाल, ममता, रिमझिम एवं उपस्थित मिडिया मित्रों से विभिन्न श्रेणी की लॉटरियॉ खुलवाई।

उल्लेखनीय है कि इन प्रकोष्ठों हेतु आवेदन योजना क्रमांक 155 में आयोजित आवास मेले के अंतर्गत प्राप्त किये गये थे। अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि 2-आर.के., 1-बी.एच.के. एवं 2-बी.एच.के. प्रकोष्ठों हेतु 178 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से लॉटरी खुलने पर 138 हितग्राहियों हेतु आवास का आरक्षण सम्पन्न हुआ है। चावड़ा ने बताया कि शेष रहें प्रकोष्ठों हेतु 6 माह तक प्रत्येक माह में प्राप्त होने वाले आवेदनों हेतु लॉटरी खोली जावेगी। आपने बताया कि माननीय मुख्यमंत्रीजी की मंशा अनुसार इस बाबद उपलब्ध कराये जा रहे कम मूल्य के फ्लेट्स को समारोह पूर्वक चाबी सौपी जामुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि आज सम्पन्न हुई लॉटरी के आरक्षण पत्र दिनांक 20.04.2023 तक जारी हो सकेंगे।

Also Read : इंदौर के 85 वार्डाे का बनेगा मास्टर प्लान, महापौर भार्गव ने दी जानकारी

जिनके आधार पर बैंक एवं वित्तीय संस्थाऐं शीघ्र ही लोन आदि उपलब्ध करा सकेंग, इस प्रकार सम्पूर्ण राशि जमा कराने पर हितग्राहियों को तत्काल कब्जा मिल सकेंगा। लॉटरी में जिनको आरक्षण प्राप्त हुआ है, उन्हें माननीय अध्यक्ष, माननीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने स्वयं उन्हें मुंह मीठा कराकर शुभ कामनाऐं दी। इस अवसर पर पधारे, प्रत्येक व्यक्ति/दम्पत्ति ने अपनी खुशी का इजहार किया एवं इन्दौर विकास प्राधिकरण को बधाई प्रेषित की।