इंदौर विमानतल पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, कोरोना वारियर को किया सम्मानित

Share on:

इंदौर: देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान में इंदौर ने 4थी बार नंबर वन आया है और इस बार भी स्वछता का पंच लगाने की तैयारी में जुटा हुआ है, जिसके चलते शहर में विमानतल पर इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी,शहर की जानी मानी पर्यावरणविद जनक पलटा और इंदौर नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर शृंगार श्रीवास्तव के द्वारा शहर की स्वच्छता को दर्शाता हुआ एक वीडियो जिसमें एयरपोर्ट और इंदौर नगर निगम द्वारा किस तरह से स्वच्छता में योगदान किया गया है जारी किया गया है।

बता दे कि इस 2 मिनट के वीडियो का निर्माण का श्रेय प्रमोद सराफ एवं सुनील विश्वकर्मा को दिया जाता है जिसमें संगीत संयोजन ध्रुव भान का है। विमानतल पर आयोजित इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि जनक दीदी ने 5R की महत्ता बताई है।

साथ ही जनक दीदी द्वारा इसमें रिफ्यूज और रिथिंक और जोड़ दिया गया है। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी द्वारा बताया गया कि इंदौर के लोग बहुत जिम्मेदार हैं शहर की स्वछता में एक छोटे से छोटा ड्राइवर भी अपनी जिम्मेदारी समझता है इसी कारण हम निश्चित तौर पर स्वच्छता का पंच लगाएंगे।

कचरा गाड़ी में ठोस कचरे की व्यवस्था-
नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम किस तरीके से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है वर्तमान में जो कचरा गाड़ी डोर टू डोर कचरा ले रही है अब उसमें 6 सेक्शन होंगे जिसमें ई कचरा और ठोस कचरा जैसे कांच ,लकड़ी इत्यादि का सामान अलग से डालने की व्यवस्था रहेगी।

कोरोना वारियर मैडल-
साथ ही इस कार्यक्रम के अंत में इंदौर विमानतल पर कार्यरत विभिन्न एजेंसियां जैसे CISF, IMC इमीग्रेशन ,कार्गो ,टर्मिनल ,एयर इंडिया आदि के लगभग 50 कर्मचारियों का कोरोना वारियर मेडल के साथ सम्मान किया गया यह कर्मचारी कोविड-19 में लगाता अपनी ड्यूटी पर थे।

बता दे कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इंदौर विमानतल के अधिकारी राहुल सोनी द्वारा सभी कर्मचारियों से 311 एप डाउनलोड करवाया गया और लगभग 660 लोगों का फीडबैक इंदौर नगर निगम के कार्य हेतु करवाया गया उनके इस प्रयास पर आयुक्त नगर निगम द्वारा उनको विशेष प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी प्रदान की गई।