इन्दौर : माहेश्वरी संगम की तृतीय सभा केट रोड़ स्थित एमराल्ड ग्रीन गार्डन में आयोजित की गई। जिसमें सभी दंपत्तियों ने फाग महोत्सव मनाया। इस दौरान भजन गायक विशाल शर्मा ने अपने भजनों की प्रस्तुति से ऐसा समा बांधा की मध्यरात्रि तक फाग महोत्सव का रंग जमा रहा।
माहेश्वरी संगम मीडिया प्रभारी गोपालदास राठी (अतवास) ने बताया कि फाग महोत्सव के पूर्व मुख्य अतिथियों ने भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फाग महोत्सव शुरू किया गया। फाग महोत्सव में सभी दंपत्ति सदस्यों ने फूलों से होली खेल पानी बचाने का संदेश दिया। महोत्सव के दौरान राधा-कृष्ण ने अपने मनमोहक अंदाज में नृत्य की प्रस्तुति से सभी आंगतुकों का मन मोह लिया। सभी सदस्यों ने राधा-कृष्ण के साथ ब्रज की लट्ठ मार होली भी खेली।
महोत्सव प्रभारी प्रदीप सीमा जाखेटिया ने बताया कि फाग उत्सव के साथ ही सदस्यों के लिए विभिन्न देशी खेल भी आयोजित किए गए हैं जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले सदस्यों का सम्मान भी किया गया। फाग महोत्सव में आने वाले सदस्यों ने मिनी समोसा एवं ठंडाई का लुत्फ भी उठाया। माहेश्वरी संगम के फाग महोत्सव में संतोष-अनीता साबू, गोपीकृष्ण-बृजलता काकानी, श्रीमोहन-नीता सोमानी, दिनेश-नीता सोमानी, दिनेश-मधुबाला लखोटिया, प्रदीप-लीना राठी, रमेश-शकुंतला चितलांग्या, गोविंददास-विजया मंत्री, जयकिशन-मनीषा डागा, डॉ. महेश-संगीत सोमानी, रवि-बबीता बल्दवा, प्रदीप-सीमा जाखेटिया, ब्रजकिशोर-शशि बांगड़, डॉ. निलेश-रैना माहेश्वरी, मुकेश-ज्योति झंवर, रमेश-ललिता भूतड़ा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे