सीएम शिवराज ने जाते-जाते भी मध्य प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों को ‘ठगी और धोखा’ ही दिया बोले – सुरजेवाला

RitikRajput
Published on:

Mp Election 2023: कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सीएम शिवराज पर ठगी के आरोप लगाए, उन्होंने कहा गैस सिलेंडर के नाम पर महिलाओं से 4000 की लूट की है। सीएम शिवराज ने चुनावी छूट का वादा किया था, लेकिन अब महिलाओं से 4000 की लूट की जा रही है। कांग्रेस के प्रभारी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा। कहा जाते-जाते मध्यप्रदेश की महिलाओं को ‘धोखा’ दिया गया है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शिवराज सरकार के ‘झूठ’ से भरे सिलिंडर पर ₹450 की ‘चुनावी छूट’ में पहले ही ₹4000 की ‘लूट’ कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने ₹1500 और ₹500 का सिलेंडर देने की घोषणा की है, सीएम चौहान की ‘ठगी’ के खिलाफ सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस 17 नवंबर को मध्यप्रदेश के हर हिस्से में अपने हाथ को मजबूत करने के लिए आ रही है।

सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा

रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है कि- सीएम शिवराज ने जाते-जाते भी मध्य प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों को ‘ठगी और धोखा’ ही दिया! गपोड़शंख शिवराज सरकार के “झूठ” से भरे सिलिंडर पर.. ₹450 की “चुनावी छूट” में पहले ही ₹4000 की “लूट”! ‘राखी बंधाई’ में बहनों को “धोखा” देकर “साल भर सावन” जैसे “झूठ की बारिश” कराने वाले. शिवराज की “ठगी और झांसे” में अब और कोई नहीं आने वाला है। हम मध्य प्रदेश की बहनों से कहना चाहते हैं कि 17 नवंबर को कांग्रेस के “हाथ” को पूरी ताकत देकर, हर महीने ₹1500 रूपए अपने हाथ में और ₹500 का सिलेंडर साथ में लीजिए। आ रही है कांग्रेस।