आज भी इस कसम को निभा रहे हैं Rakesh Roshan, जानें सिर मुंडन करवाने का किस्सा

Deepak Meena
Published on:

Rakesh Roshan Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार और डायरेक्टर राकेश रोशन को आज कौन नहीं जानता उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी है। उनके बेटे ऋतिक रोशन की फिल्म कृष के सभी पार्ट काफी ज्यादा पसंद किए गए। जो कि उन्होंने खुद बनाए राकेश रोशन अपनी फिल्मों के साथ ही अपने बालों को लेकर भी चर्चाओं का विषय बने रहते हैं।

क्योंकि आज भी ज्यादातर लोग इस बात को नहीं जानते हैं कि आखिरकार राकेश रोशन ने दौलत और शोहरत सब कुछ होने के बावजूद भी अपने बालों का मुंडन क्यों करवाया तो चलो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि राकेश रोशन ने ऐसी कौन सी मन्नत मांगी जिसे आज भी वह निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

डायरेक्टर बनने से पहले राकेश रोशन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया उन लोगों के बीच में लोकप्रियता हासिल की इस दौरान हर फिल्म में उनके सिर पर घने बाल देखने को मिलते हैं लेकिन अपनी अदाकारी से राकेश रोशन लोगों के दिलों पर इतना ज्यादा राज नहीं कर सके ऐसे में उन्होंने डायरेक्शन के क्षेत्र में अपने आप को उतारा और फिल्म बनाना शुरू किया।

मन्नत के लिए करवाया मुंडन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राकेश रोशन जब डायरेक्शन के क्षेत्र में उतरे तो उन्होंने मन्नत मांगी थी कि वह यदि सफल होते हैं। तो अपना मुंडन करवाएंगे और भगवान ने उनकी पुकार को सुन भी लिया और उनकी फिल्में काफी हिट हुई ऐसे में उन्होंने मन्नत को पूरा करते हुए तिरुपति बालाजी जाकर अपने सर का मुंडन करवा लिया और इस मन्नत को आज भी निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

K अक्षर का क्या है रहस्य
आपने देखा होगा कि राकेश रोशन ने जिन फिल्मों को बनाया है उनके नाम की शुरुआत k अक्षर से होती है तो चलो आज हम इस राज से भी पर्दा उठाते हैं। बताया जाता है कि फ्लॉप फिल्म से परेशान राकेश रोशन को उनके किसी करीबी ने फिल्म के नाम की शुरुआत k अक्षर से शुरू करने की सलाह दी थी, जो कि कारगर साबित हुई और उन्होंने कई हिट फिल्में दी है, जिनके नाम की शुरुआत k से होती हैं।