अभी तक दोस्तों आपने कई सारे ढाबों और बड़े-बड़े होटलों में तो खाना कई बार खाया होगा पर आज हम आपको एक ऐसी रसोई के बारें में बताने जा रहे है जहां महंगाई के दौर में भी मात्र 10 रुपये में भरपेट खाना मिलता है. जी हां, आपको जानकार हैरानी जरूर हुई होगी परंतु यह खबर बिल्कुल सच है. दरअसल, उत्तरप्रदेश की शान आगरा में बलकेश्वर चौराहे के नजदीक श्रीनाथ जी के नाम से एक रसोई पिछले 1 साल से चलाई जा रही है, जिसमें कोई भी व्यक्ति मात्र 10 रूपए में होटल से भी बेहतरीन भोजन भरपेट खा सकता है.
जरूरतमंदों का पेट भरना है इस रसोई का मकसद
श्रीनाथ जी नामक इस रसोई का मैन मकसद जरूरतमंदों की भूख मिटाना है. इसकी खास बात यह है कि यह रसोई बिना किसी सरकारी मदद के बावजूद पिछले 1 साल से लगातार जरूरतमंदों के पेट की भूख मिटाने के लिए चलाई जा रही है. इसके अलावा मात्र 10 रूपए में इस रसोई के चलने से अब आसपास कोई भी जरूरतमंद रात को भूखा नहीं सोता है. इतना ही नहीं अगर कभी किसी व्यक्ति के पास कोई 10 रूपए नहीं होते हैं तो उसे निशुल्क भोजन भी करवाया जाता है.
रोजाना 300 से 400 लोग करते है भोजन
श्रीनाथजी में सेवारत इन्दु विज ने बताया कि इस रसोई में रोजाना लगभग करीब 300 से 400 लोगों के भर पेट भोजन की व्यवस्था की जाती है. 10 रूपए का मूल्य इसलिए रखा है क्योंकि कोई भी जरूरतमंद अपना स्वाभिमान गिरवीं न रखना पड़े. भोजन करने में संकोच ना करते हुए भरपेट भोजन कर सके.
थाली में परोसा जाता है ये भोजन
आपको जानकारी आश्चर्य होगा कि मात्र 10 रुपये में मिलने वाली श्रीनाथजी की इस थाली में रोटी, दाल, सब्जी, चावल, रायता व त्यौहार या विशेष दिन के हिसाब से तो मेन्यू बदलता ही है परन्तु हर रोज भी खाने का मैन्यू बदला जाता है. अब बात की जाए इस रसोई के खुलने की तो सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक यह रसोई चलाई जाती है.