गंभीर व कर्तव्यनिष्ठ रहने वाले पुलिस कर्मियों के बीच भी चली, हंसी की फुलझड़ियां

Share on:

इंदौर – दिनांक 18 अक्टूबर 2021- आज पुलिसकर्मीगण एक ओर हंसी के फुव्वारों के भवसागर में डुबकियां लगा रहे थे वहीं दूसरी ओर वर्तमान परिदृश्य में उपजी विभिन्न परिस्थियों के भावनात्मक व्यंग पर अपने अंतर्मन में उठ रहीं भावनाओं से दो चार हो रहे थे। अवसर था आजादी के अमृत महोत्सव एवं पुलिस शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये आयोजित कवि सम्मेलन का, जो कि आज दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को शाम को रविन्द्र नाट्य गृह इन्दौर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि की भूमिका में देश के प्रख्यात हास्य कवि व ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलंेज के प्रतिभागी श्री शम्भू शिखर एवं पुलिस महानिदेशक होम गार्ड मध्य प्रदेश श्री पवन जैन ने अपनी उपस्थिति से इन्दौर पुलिस द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम को सुशोभित किया।

पुलिस शहीद स्मृति दिवस तथा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ही पुलिस के तनाव प्रबंधन और अपने कार्य के प्रति गर्व की अनुभूति के उद्देश्य से इंदौर पुलिस द्वारा उक्त कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के सूत्रधार आईजी इंदौर ज़ोन इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने स्वागत उद्बोधन में, काव्य जगत की दोनों महान विभूतियों प्रख्यात हास्य कवि श्री शम्भू शिखर जी एवं डीजीपी श्री पवन जैन जी का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत करते हुए, दोनों मुख्य अतिथियों का परिचय करवाया। साथ ही उन्होनें कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमे देश के प्रख्यात कवियों के विचारों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।

कार्यक्रम के दौरान श्री शम्भू शिखर जी की हास्य की फुलझड़ियों से पूरा सभागार हंसी की आतिशबाजी से सराबोर हो गया, उन्होंनें अपनी चिर-परिचित शैली में अपनी हास्य रस की विभिन्न चार लाईनों से पूरे माहौल को खुशनुमा कर दिया। साथ ही उन्होनंे कहा कि मैं भी दिल्ली के पुलिस परिवार से जुड़ा हूं और आपकी हर परेशानियों व समस्याओं आदि से भी भलि भांति परिचित हूं, पुलिस जिस स्थिति, परिस्थिति व चुनौतियों का सामना करके काम करती है, उसके लिये पुलिस को दिल से सैल्यूट करता हूं। उन्होनें कोरोना काल में पुलिस द्वारा अभिन्न सेवाओं के लिये भी पुलिस के कार्य की प्रशंसा कर, सभी को धन्यवाद दिया गया।

मुख्य अतिथि डीजीपी श्री पवन जैन जी ने अपने तीक्ष्ण व्यंगों से वर्तमान सामाजिक परिदृश्य की विभिन्न बातों पर प्रकाश डालते हुए, पुलिस की कठिन एवं चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को भी अपने भावानात्मक शब्दों में पिरो कर, उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों के अंतर्मन को छू लिया। उन्होनें कोरोना काल में अपनी अभिन्न सेवाएं देते हुए, अपने प्राणों को भी आमजन के लिये न्यौछावर करने वाले सभी शहीद पुलिस कर्मियों को सलाम करते हुए, पुलिस कर्मियों द्वारा उस दौरान किये गये अभूतपूर्व कार्य के लिये, सभी की सराहना करते हुए, प्रशंसा की गयी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों की गौरवमयी उपस्थिति में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन, इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर श्री चंचल शेखर, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अरविंद तिवारी सहित इंदौर पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी/ कर्मचारीगण, पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर के ट्रेनीज ने भी उक्त हास्यात्मक एवं भाव विभोर करने वाले कार्यक्रम का आनंद लिया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों एवं सभी का आभार व्यक्त करते हुए डीआईजी इंदौर श्री मनीष कपूरिया ने कहा कि एक ओर जहंा हमें श्री शम्भू शिखर जी ने अपने हास्य से इतना गुदगुदाया तो वहीं श्री पवन जैन सर के तीक्ष्ण व भावनात्मक व्यंगों से हमारे अंतर्मन में एक अलग ही अलख जगी है, इसके लिये इन्दौर पुलिस दोनों अतिथियों का दिल से आभार व्यक्त करती है। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक लाइन श्री अजीत सिंह चौहान ने अपनी दमदार व जोशीली आवाज में गाए देशभक्ति गीतों से सभी पुलिसकर्मियों को जोश से भर दिया वही कार्यक्रम का सफल संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री प्रशांत चौबे द्वारा किया गया।