सख्ती के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 3.57 लाख नए केस दर्ज!

Mohit
Published on:
corona cases

भारत में पिछले दो दिनों में कोरोना के नए मामलों में भले ही मामूली गिरावट आई है, लेकिन कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.57 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि 3,449 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 3,449 कोविड मरीजों की जान गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 3,20,289 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 35 लाख के करीब पहुंच गया है.

एक तरफ जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी का कहर बरपा हुआ है तो वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में मामूली कमी आई है. महाराष्ट्र में नए मामलों की संख्या 50 हजार से नीचे होने के साथ मौत के आंकड़े में भी कमी दर्ज की गई है. जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार का हाल बेहाल है.