30 जून के बाद भी महाराष्ट्र में रहेगा लाॅकडाउन, सीएम का ऐलान

Share on:

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण पूरे देश भर में सबसे ज्यादा फैला है। ऐसे में राज्य में लाॅकडाउन खोलने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि उन्होंने बताया कि इसमें धीरे-धीरे ढ़ील भी दी जाएगी।

सीएम उद्धव ने कहा कि ऐसा मत सोचिए कि 30 जून के बाद अचानक सबकुछ पहले की तरह हो जाएगा। मेरी आप सभी से अपील है कि घर पर ही रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाए। धीरे-धीरे हम अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं, लेकिन हमें इसमें काफी सावधानी बरतनी होगी।

इस दौरान उन्होंने साफ किया कि प्रदेश के हालातों को देखते हुए उन्हें अनलॉकिंग के लिए बेहद सावधानी बरतनी होगी। गौरतलब है कि देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है, जहां कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 64 हजार 626 हो गई है, जिसमें 7429 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 86 हजार 575 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।