टिकट मिलने के 11 दिन बाद भी जनता को नहीं हुआ प्रत्याशी का दीदार, अपनी विधानसभा में जाने से बच रहे नरेंद्र सिंह तोमर

Deepak Meena
Published on:

MP Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तीन सूची के माध्यम से 79 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है, जिसमें ऐसे दिग्गज नेताओं को भी टिकट दिए गए हैं, जिसका अंदाजा किसी ने भी नहीं लगाया था। बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाएं हैं, जिसमें सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है।

बीजेपी की दूसरी सूची जारी हुए 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक बहुत से प्रत्याशी ऐसे हैं जो अपने खुद के विधानसभा क्षेत्र में नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में उनके नाम की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। दरअसल, दिमगी से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भाजपा द्वारा टिकट दिया गया है, लेकिन वे अभी तक अपनी विधानसभा में चेहरा दिखाने भी नहीं पहुंचे हैं।

हालांकि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपनी विधानसभा में अभी तक क्यों नहीं पहुंचे इसकी तो जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन अब इसको लेकर विपक्ष और क्षेत्र के लोग कई तरह के प्रयास लग रहे हैं। क्योंकि प्रत्याशियों की सूची जारी हुए 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक केंद्रीय मंत्री अपनी विधानसभा में नहीं पहुंचे हैं, जहां से उन्हें चुनाव लड़ना है।

जबकि देखा जाए तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आए दिन मध्यप्रदेश के किसी न किसी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वे आगामी प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी कर रहे हैं, लेकिन अपने क्षेत्र से अभी तक बचे हुए हैं। देखा जाए तो अपने प्रत्याशी को अपने बीच देखने के लिए दिमगी विधानसभा के लोग काफी ज्यादा उत्साहित है।

लेकिन अभी तक उन्हें अपने प्रत्याशी का दीदार नहीं हो पाया है। केंद्रीय मंत्री आगामी चुनाव में दूसरे कैंडिडेट का प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन अपनी विधानसभा में अभी तक उन्होंने दर्शन भी नहीं दिए हैं इसको लेकर आप कई तरह के कयास पैदा हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने मुरैना जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन भी किया हैं।