‘विधिक शिक्षा’ के ऑनलाइन संगोष्ठी संस्था की स्थापना, संस्थापक आशीष पटेल ने विधार्थीयों को दी बधाई

Suruchi
Published on:

निशुल्क विधिक शिक्षा को बढ़ाने के उददेश्य से विधिक कक्षाएं समूह के संस्थापक आशीष पटेल ने 75वे गणतंत्र दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कर संस्था की स्थापना की। इस संगोष्ठी का उददेश्य विधि के ज्ञान की पहुंच से वंचितो को अवगत कराना बताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुरुषोत्तम बुद्ध जाटव के स्वत लिखित संविधान के गीत की प्रस्तुति के साथ किया गया। तदुपरांत संस्था के संस्थापक आशीष पटेल के द्वारा इस कार्यक्रम को विशिष्टता प्रदान कर रहे विशिष्ट अतिथि गण एवम् इस कार्यक्रम के महत्वपूर्ण अंग हमारे दर्शक गणों का गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर सादर वंदन अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएम इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के इंदौर विभागाध्यक्ष रचना लोकरे एवं प्रोफेसर प्रदिति महोदया ने द्वारा गणतंत्र दिवस पर विशेष व्याख्यान दिया । इस दौरान अमृत विचारो की धारा प्रवाह में यशस्वी युवा वक्ताओं को संबोधन के साथ कार्यक्रम में क्रमवत आवाहन किया गया।

विद्यार्थियों ने क्रमवत अपने वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वक्तव्य प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार उल्लेखित हैं, पुरुषोत्तम जाटव ( चतुर्थ सेम बीए एलएलबी ऑनर्स), दुर्गेश राठौर( चतुर्थ सेम बीए एलएलबी ऑनर्स), प्रवीण राजपूत( चतुर्थ सेम बीए एलएलबी ऑनर्स), सहित विभन्न महाविद्यालय एवं पाठ्यक्रम के विद्यार्थी उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे विशेष रूप से लिबरल कॉलेज से सपना ( चतुर्थ सेमेस्टर बीए एलएलबी ऑनर्स) की विद्यार्थी मौजूद थी । मौजूद या उपस्थित सभी विधार्थी गणों को संस्था के द्वारा ई- प्रमाण पत्र प्रसारित या प्रदान किए गए ।

अतः में संस्था के संस्थापक आशीष पटेल के द्वारा कार्यक्रम की महफिल एवं जान अतिथि गणों का सहृदय ससम्मान आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त संगोष्ठी में उपस्थित सभी विधार्थी गण बधाई के पात्र हैं। जिनके सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन संभव हो सका ।