सेंट्रल इंडिया म्युच्युअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की इंदौर में स्थापना

Share on:

इंदोर। व्यवसायिक नगरी और मध्य भारत की आर्थिक राजधानी इंदौर में खुशियों की सौगात की झड़ी लग गई है। इसी कड़ी में अब इंदौर में म्युच्युअल फंड डिस्ट्रिब्युटर्स की शीर्ष संस्था की स्थापना हुई। जिसके लिये कार्यकारिणी का गठन होटल मेरिएट में सम्पन हुआ। गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश और इससे जुड़े राज्यों में शहरी और ग्रामिण निवेशकों का रूझान म्यून्यूअल फण्ड में धीरे धीरे बढ़ रहा है। साथ ही बैंक तथा अन्य पोस्टल डिपाजिट्स और सेविंग योजनाओं की गिरती ब्याज दरों को देखकर निवेशक बैंक डिपाजिट्स को छोड म्युचुअल फंड में निवेश के लिये आगे बढ़ रहे है।

ALSO READ: महाकाल मंदिर में फ़िल्मी गाने पर रील बनाने वाली महिला पर FIR दर्ज

जिससे भारत की तेजी से बढ़ती हुई अर्थ व्यवस्था जल्दी रोड रिलियन डॉलर की ओर अग्रसर हो रही है। बता दें कि, शहरी और ग्रामीण युवा भी म्युच्युअल फंड और शेयर मार्केट में निवेश के लिये आगे बढ़ रहे हैं। वहीं इसमें ज्यादातर 22 से लेकर 32 साल के युवक युवतीयों का योगदान है। एमपी मे म्युच्युअत फूड के वितरण व्यवस्था को मजबूत करने के लिये तथा निवेशकों को अपने गाँव शहर में सुचारू व्यवस्था उपलब्ध हो इस वजह से मध्यप्रदेश एवम निकटवर्ती राज्यों से म्युच्युअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स और उनकी 6 क्षेत्रीय संसधान ने एक छत के निचे साथ आने का फैसला किया गया है।

इस फैसले से म्युच्युअल फंड हाऊसेस, और म्युच्युअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स की मदद से निवेशकों के लिये फायदेमंद सुवीधा होगी। साथ ही केवायसी, स्टेटमेंट बैंक खाता वेज, ना “मिनेशन आदी सुविधाये निर्देशक डिस्ट्रिब्युटर्स द्वारा जल्दी से समस्या हल कर पायेंगे। इस के साथ ही म्युच्युअल फंड के वितरको एवं निवेशकों के लिये भी उनकी अलग अलग समस्या निवारण, निवेशकों के लिये निवेश जागरूकता कारिक्रम, उनके लिये भविष्य में आपत्कालीन समस्या में मदद की भी व्यवस्था है।

नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कूलवाल जी ने बताया कि इसी तरह म्युच्युअल फंड हाऊसेस को भी ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र में अपनी सुविधा तथा निर्देशक जागरूकता में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि, 2 साल पहले इंदौर में भारतवर्ष के इतिहास को आज तक का सबसे बड़ा निवेश जागरूकता कारिक्रम निवेश महाकुम्भ जिसमें एक साथ 5600 निवेशकों ने एक साथ भाग लिया था इंदौर में आयोजित कर चुके है। इसके साथ तेजी से बढ़ती म्युच्युअल फंड वितरण व्यवस्था भारत के साथ साथ मध्यप्रदेश वासियों के आर्थिक विकास के लिये भी लाभ कारक रहेगी।

उन्होंने बताया कि, भारत वर्ष 5 ट्रिलीयन डालर की अर्थव्यवस्था को पार करने की दिशा की ओर अग्रसर है उसका फायदा जनता को मिलेगा। साथ ही जान जागरण अभियान चलाया जायेगा। आज निवेशकों की एस आई पी 10000 करोड़ रूपए प्रति माह पहुंच गई है। निवेशकों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सही फण्ड का चुनाव करना चाहिए। जिसके चलते इस दिशा में निवेश वितरकों से निरंतर सही सलाह प्राप्त हो इस दिशा में कार्य करना है।

साथ ही राजेश कुलवाल और सचिव हरिष कृष्णानी भोपाल ने बताया कि, मध्य भारत के इस शीर्ष संघटन का गठन करने के लिये मध्य प्रदेश के इंदोर, भोपाल, जबलपूर ग्वालीयर, रतलाम, खंडवा. बुरहानपुर एवम महाराष्ट्र के जलगाँव से प्रतिनिधी शामिल हुये सर्वानुमती से शीर्ष संस्था सेंट्रल इंडिया म्युच्युअल फंड
डिस्ट्रीब्युटर्स असोसिएशन का गठन कर के प्रतिनिधीयों को नियुक्त गया। जिनमे राजेश कुलवाल इंदोर अध्यक्ष, हरिष कृष्णानी भोपाल सचिव, अमित माहेश्वरी इंदौर सहसचिव शामिल है।