नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) अपने खाताधरकों को घर बैठे बैंक डिटेल अपडेट करने की सुविधा देता है. ऐसे में आप अपने बैंक खाते को बहुत ही आसानी से पीएफ खाते के साथ अपडेट करा सकते हैं. बैंक खाते की जानकारी अपडेट नहीं होने के चलते आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाएंगे. कई बार ऐसा होता है कि सब्सक्राइबर्स पीएफ खाते से लिंक बैंक अकाउंट को बंद करा चुके होते हैं, लेकिन नया बैंक खाता पीएफ अकाउंट से लिंक करवाना भूल जाते हैं.
अगर आपके UAN के साथ गलत बैंक खाता डिटेल्स लिंक हो गई हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कर्मचारी घर बैठे-बैठे ऑनलाइन UAN में बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट कर सकता है.
ऐसे करें बैंक अकाउंट डिटेल को अपडेट
>> सबसे पहले EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
>> यहां UAN व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
>> अब टॉप मेन्यू में ‘मैनेज’ ऑप्शन पर जाएं, इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में से ‘KYC’ को चुनें.
>> अब अपने बैंक को चुनें और बैंक अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड (IFSC code) दर्ज कर ‘Save’ पर क्लिक करें.
>> इस जानकारी के एंप्लॉयर द्वारा अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में दिखने लगेगी.
>> इसके बाद अपने नियोक्ता को दस्तावेज़ प्रमाण जमा करें.