नई दिल्ली: केंद्रीय भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने ग्राहकों के लिए हर दिन कोई न कोई सुविधाएं लाता रहता है. आज के समय में EPFO के ग्राहक ऑनलाइन ही अपने अकाउंट से जुड़े सभी काम कर सकते हैं. इसी तरह ई-नॉमिनेशन भी एक प्रक्रिया है जिसे ऑनलाइल कर सकते हैं. जी हां.. अगर आप ईपीएफओ द्वारा दी जाने वाली लाभ का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अपना नॉमिनेशन जल्द डिजिटल तरीके से करना होगा.
इस बारे में EPFO ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें सभी सब्सक्राइबर्स को ई नॉमिनेशन जल्द फाइल करने के लिए कहा गया है. बता दें कि ई नॉमिनेशन आप EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं. इससे पहले सब्सक्राइबर्स को यह काम दफ्तर जाकर ऑफलाइन कराना पड़ता था, लेकिन ई-नॉमिनेशन के जरिए यह काम ऑनलाइन हो सकता है.
EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को उनकी रिटायरमेंट पर फंड और पेंशन का लाभ देता है. सब्सक्राइबर की मृत्यु होने की स्थिति में उसके परिवार को फैमिली पेंशन और इंश्योरेंस का लाभ उपलब्ध कराया जाता है. इसमें 7 लाख रुपये का इंश्योरेंस भी शामिल है.