मंदसौर : अपने नवाचारों एवं स्वयं फील्ड में उतर कर कार्य करने के लिए अपने प्रभार के जिलों सहित पूरे प्रदेश में ख्याति प्राप्त कर रहे पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने शुक्रवार को 60 किलोमीटर साइकिलिंग कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
मंत्री श्री डंग ने एनसीसी की पर्यावरण जागरूकता रैली में शामिल होकर मंदसौर से नीमच तक स्वयं साइकिलिंग की। मंत्री श्री डंग द्वारा पूरे रास्ते भर नागरिकों से कोरोना वैक्सीन लगवाने एवं मानसून में अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आग्रह किया गया।
साइकिल रैली का शुभारंभ शुक्रवार सुबह मंदसौर गांधी चौराहे पर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्री श्री डंग के साथ ही सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी आतिथ्य प्रदान किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋषव गुप्ता, एनसीसी अधिकारी, भाजपा नेता श्री मुकेश काला सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। मंदसौर से रैली प्रारंभ होने के बाद इसे स्वयं मंत्री श्री डंग ने नेतृत्व प्रदान करते हुए साइकिल चलाई। रैली का पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़ आदि स्थानों पर स्थानीय नागरिकों, कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।
नीमच पहुंचने पर स्थानीय विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने रैली की अगवानी की। हिंगोरिया बालाजी पर मंत्री श्री डंग द्वारा दर्शन किए गए। यहां से विधायक श्री परिहार भी रैली में शामिल हुए। इसके बाद रैली नीमच शहर पहुंची और कार्यक्रम का समापन हुआ। शुभारंभ और समापन कार्यक्रम में मंत्री श्री डंग ने आह्वान किया कि हम सभी अधिक से अधिक पौधरोपण करें। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम है। हम अपने आसपास या जहां भी उचित जगह हो, पौधरोपण अवश्य करें। साथ ही आपने नागरिकों से वैक्सीनेशन करवाने की भी अपील की।