इंदौर : लम्बे समय से लगे लॉक डाउन के बाद शनिवार से अनलॉक हुए इंदौर को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगो ने वेक्सिन नही लगाई है वे सुरक्षा के मद्देनजर जरूर लगवाए। उन्होंने अनलॉक और वैक्सीनेशन पर अहम जानकारी देते हुए कहा कि कहीं भी प्रवेश करने के लिए वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाना होगा जरूरी।
अब आने वाले समय में सिनेमाघर, शाॅपिंग माॅल, सरकारी कार्यालयों, प्रमुख बाजारों में वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा। धार्मिक स्थलों पर भी वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश।