इंदौर (Indore News) : उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा रंग अमीर राष्ट्रीय ललित कला प्रदर्शनी 2022 के लिये ललित कला विधा से जुड़े कलाकरों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गयी हैं।
इंदौर में यह प्रदर्शनी 21 से 25 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें देश भर से 21 वर्ष से अधिक की आयु के कलाकार भाग ले सकेंगे। कलाकार चित्रकला, मूर्तिकला, ड्रॉइंग, इंस्टॉलेशन, ग्राफिक्स आदि श्रेणी में अपनी प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं। प्रत्येक कलाकार अधिकतम 3 बाय 3 फीट तक की 2 कलाकृतियाँ जमा कर सकते हैं।
राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक कलाकार प्रविष्टि-पत्र के साथ अपनी 2 कलाकृतियाँ शासकीय ललित कला संस्थान इंदौर में 7 जनवरी 2022 तक जमा कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा कलाकृतियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक कलाकार शासकीय ललित कला संस्थान इंदौर और उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के फेसबुक पेज से प्रविष्टि प्राप्त कर सकते हैं।