बॉलीवुड के सबसे सुपरस्टार खिलाड़ी कुमार यानी अभिनेता अक्षय कुमार और एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का जमकर प्रमोशन करते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें लंबे समय के बाद अब अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। इस बीच दोनों अभिनेताओं का होली फन वीडियों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जो कि फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
अक्षय कुमार ने शेयर किया Video
एक्टर अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ इंस्टग्राम पर टैग करते हुए एक वीडियो जारी किया है। बता दें इस वीडियो में दोनों खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसमें वीडियो की शुरुआत अक्षय से होती है, जो अपने हाथ में छुपाकर कुछ लेकर बाहर निकलते हैं और जैसे ही वह घर से बाहर आते हैं उससे पहले टाइगर उनके लिए पहले से ही रंग की बाल्टी लिए खड़े रहते हैं। तभी अक्षय अपने हाथ में नरियल लिए टाइगर को डरा देते हैं और खुद से ही उनके रंगवा देते हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस को खूब पसंद आया वीडियो
एक्टर अक्षय ने शेयर किए वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘बुरा न मनो होली है…’ फैंस को दोनों स्टार्स का होली वाला ये फनी अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वहीं दूसरी और फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों ने कमेंट में लिखा फिल्म के प्रमोशन का तरीका थोड़ा अलग है। वहीं अन्य लोग भी स्टार्स को होली की बधाई देते दिखाई दे रहे है।
इस दिन रिलीज होगी
आपको बता दें बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म डायरेक्ट अली अब्बास जफर ने किया है। इस फिल्म को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार फुल एक्शन में दिखाई देने वाले हैं।