Site icon Ghamasan News

करोड़ों की फीस लेने वाले अभिनेता ने इस फिल्म के लिए क्यों नहीं लिया कोई पैसा? Subhash Ghai का खुलासा

करोड़ों की फीस लेने वाले अभिनेता ने इस फिल्म के लिए क्यों नहीं लिया कोई पैसा? Subhash Ghai का खुलासा

मनोज बाजपेयी के बारे में आज हम आपको एक ख़ास बात बताने वाले हैं। जिसे जानने के बाद आपके दिल में उनके लिए इज़्ज़त और बढ़ जाएगी। दरअसल, मनोज बाजपेयी ने एक फिल्म के लिए एक भी पैसा नहीं लिया। आइये जानते हैं आखिर वो कौन सी फिल्म है।

हमारे बॉलीवुड में कुछ ऐसे सितारे भी हैं जिन्हे लोग उनके अभिनय के अलावा उनकी किसी बात या कोई नेक कार्य के लिए भी उन्हें पसंद करते हैं। ऐसे ही अपने अभिनय और अपने काम के लिए एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बनाई है। अभी हाल ही में एक्टर ने फिर कुछ ऐसा किया है जिसके लिए लोग उनकी काफ़ी प्रशंसा कर रहे हैं।

IFFI 2024 में फिल्म प्रीमियर का जलवा

55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI 2024) का आयोजन इन दिनों गोवा में किया जा रहा है। फिल्मी जगत के सितारें इस इवेंट में खूब चार चांद लगा रहे हैं। फिल्म ‘गांधी’ को इस फिल्म फेस्टिवल के प्रीमियर में दिखाया गया और फिल्म को काफ़ी प्रशंसा मिली। सुभाष घई ने इस फिल्म के बारे बात करते हुए कई खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने मनोज के बारे में भी एक ख़ास बात रिवील की।

फिल्म ‘गांधी’ के लिए मनोज बाजपेयी ने नहीं ली फ़ीस

सुभाष घई ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया की पूरी तरह से समाज के नजरिए के हिसाब से इस फिल्म को बनाया गया है। आगे उन्होंने कहा की यह फिल्म ‘गाँधी’ सिर्फ एक शार्ट फिल्म नहीं बल्कि कई तरह के दृष्टिकोण की खोज है। सुभाष है ने मनोज बाजपेयी की खूब तारीफ की और बताया की मनोज ने इस फिल्म के लिए भी पैसा नहीं लिया। सुभाष घई ने मनोज के बारे में ये कहा की उनका उद्देश्य सिर्फ युवा पीढ़ी को गाँधी के बारे में समझाने का है, इसीलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई फ़ीस नहीं ली।

Exit mobile version