Site icon Ghamasan News

Rajesh Kumar ने ‘TMKOC’ और ‘भाभी जी घर पर हैं’ को क्यों कहा ना? जानें कारण

Rajesh Kumar ने 'TMKOC' और 'भाभी जी घर पर हैं' को क्यों कहा ना? जानें कारण

टीवी के मशहूर अभिनेता राजेश कुमार की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके फैंस उनके हर अपडेट पर नजर रखते हैं और उनके बारे में जानने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं। टीवी के अलावा, राजेश ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और फिल्मों में भी धीरे-धीरे अपना करियर विस्तार किया है। शोबिज में राजेश के 25 साल का लंबा सफर पूरा हो चुका है।

राजेश कुमार को ऑफर हुए ये प्रमुख टीवी शोज

इस दौरान राजेश ने बताया कि उन्हें ‘भाबी जी घर पर हैं’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे शोज के ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने इन दोनों को रिजेक्ट कर दिया। राजेश ने कहा कि वह पहले से ही ‘बा बाबू और बेबी’ में कमिटेड थे, जिसके कारण वह इन शोज में काम नहीं कर सके। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ के साथ भी यही स्थिति थी।

‘कोई पछतावा नहीं’ – राजेश कुमार

राजेश ने बताया कि उन्होंने पहले ही ‘नीली छतरी वाले’ नामक शो के लिए साइन किया था, और दो दिन बाद ही उन्हें ‘भाबी जी’ का ऑफर मिला। इसलिए, वह इस शो को नहीं कर पाए। राजेश का कहना है कि इन शोज को रिजेक्ट करने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है। उनका मानना है कि उन्होंने कई यादगार और पॉपुलर किरदार निभाए हैं।

राजेश कुमार की करियर जर्नी

राजेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह लगातार सफल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में उन्हें वेब सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में देखा गया, जो इसी नाम की किताब पर आधारित है। इस सीरीज में उन्होंने पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान का किरदार निभाया। 2024 में, उन्होंने फिल्म ‘राउतू का राज’ और ‘बिन्नी एंड फैमिली’ में भी अहम भूमिका अदा की।

 

Exit mobile version