Site icon Ghamasan News

वरुण शर्मा ने 10 बाद खोलें फिल्म इंडस्ट्री के कई राज़, एक बार कास्टिंग डायरेक्टर ने कह दिया था ‘गेटआउट

वरुण शर्मा ने 10 बाद खोलें फिल्म इंडस्ट्री के कई राज़, एक बार कास्टिंग डायरेक्टर ने कह दिया था ‘गेटआउट

अपनी कॉमेडी से मशहूर होने वाले वरुण शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इंडस्ट्री में वरुण ने 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू में वरुण ने अपने स्ट्रगल दौर को लेकर बातचीत की और कई खुलासे भी किए उन्होंने अपनी बातचीत में बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने तो उन्हें साफ-साफ गेट आउट कह दिया था।

एक बार मिला था पेंट के डिब्बे में खाना

वरुण शर्मा के मुताबिक फुकरे से पहले जब वे ऑडिशन दे रहे थे तो उन्हें एक फिल्म में हीरो के दोस्त का रोल ऑफर किया गया था। पेपरवर्क के बाद नॉर्थ इंडिया में शूट के लिए उन्हें ट्रेन से भेजा गया। लेकिन वहां जाकर देखा तो कई और लोग भी उसी रोल के लिए पहले से वहां मौजूद थे। तब उन्हें कुछ गड़बड़ होने का एहसास हुआ था। फिर हद तो तब हो गई जब उनके लिए पेंट के डिब्बे में सेट पर खाना आया। यह देखकर उन्हें काफी बुरा लगा और बहुत गुस्सा भी आया वह तुरंत वहां से फिल्म छोड़कर वापस आ गए।

इसी के साथ एक और किस्सा वरुण शर्मा ने शेयर किया। जब वह स्टूडियो में पहुंचे और कास्टिंग डायरेक्टर से बात की तो उन्होंने सीधे वरुण को गेट आउट ही कह दिया था। तब भी वरुण को काफी बुरा लगा था और उन्हें अभी तक गेट आउट कहने का रीजन समझ नहीं आया। यह किस्सा आज तक उनके जहन में ताजा है। हालांकि सालों बाद जब वरुण एक्टर बन गए तो उनकी मुलाकात उस कास्टिंग डायरेक्टर से हुई तब उनके रंग ढंग और तेवर बदल चुके थे।

बचपन से चाहते थे वरूण एक्टर बनना

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने पर वरुण ने माना कि वह हमेशा बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। वह बचपन से गानों पर डांस करते थे या फिर फिल्मों के डायलॉग बोलते थे और तो और अब देखिए फिल्मों के लिए उनकी यही दीवानगी उन्हें कहां से कहां ले आए।

 

Read More:बिग बॉस ओटीटी 2 ने जारी की कन्टेस्टेंस की लिस्ट, ये सितारे होंगे शो का हिस्सा

 

Exit mobile version