Sana Khan Baby Boy News: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा सना खान लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई थी। उनके बेबी बंप के साथ आए दिन वीडियो और फोटो चर्चाओं का विषय बने हुए थे। ऐसे में अब खबर आ रही है कि उन्होंने शादी के ढाई साल बाद बेबी बॉय को जन्म दिया है और वह पहली बार मां बन चुकी है।
एक्ट्रेस के मां बनने की जानकारी सामने आने के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयां मिल रही है। आपको बता दें कि, सना खान ने खुद वीडियो को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी साझा की है। सना खान इंडस्ट्री से तो दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और उनकी लोकप्रियता भी खूब देखने को मिलती है।
वीडियो को शेयर करते हुए सना खान ने सभी का शुक्रिया किया है। इतना ही नहीं उन्होंने उनके इस सफर में उनके लिए दुआ मांगने वाले और उनका साथ देने वालों के लिए दिल छू लेने वाली बातें लिखी है। सना खान टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम रहा है। लेकिन वे शादी के बाद से इंडस्ट्री से दूर अपने पति के साथ अक्सर देखी जाती है। लेकिन हम मां बनने के बाद उन्हें बधाइयां मिल रही है।