Site icon Ghamasan News

Bhool Bhulaiyaa 3 से तृप्ति डिमरी का डरावना लुक आया सामने, ‘रूह बाबा’ ने दिखाई चुड़ैल की पहली झलक!

Bhool Bhulaiyaa 3 से तृप्ति डिमरी का डरावना लुक आया सामने, 'रूह बाबा' ने दिखाई चुड़ैल की पहली झलक!

Bhool bhulaiyaa 3: बॉलीवुड के जानें माने कलाकार कार्तिक आर्यन एक बार फिर से रूह बाबा बन कर फैंस को डराने वाले है। बता दें एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली मूवी भूल भुलैया 3 को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। हर दिन इस फिल्म को लेकर कई सारे नए अपडेट्स सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। इस बीच एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। वहीं दूसरी और इस फिल्म में लीड रोल में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है, जिसका फर्स्ट लुक कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम पर शेयर किया है।

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट 

हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, इस पोस्ट में भूल भुलैया 3 के सेट से ये एक तस्वीर शेयर की है। बता दें इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन और फिल्म की लीड एक्ट्रेस तृप्ति क्लैप बोर्ड के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा तस्वीर में दोनों ही एक्टर्स की थोड़ी सी शक्ल नजर आ रही हैं। अब फैंस इस फोटो को देखकर फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

इस लुक में दिखे एक्टर

वायरल फोटो में लीड एक्टर्स के लुक की बात की जाए, तो एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर से अपने रूह बाबा वाले लुक में दिखाई देने वाले है। इस तस्वीर में कार्तिक ने सिर पर कपड़ा बांध कर रखा हुआ है, साथ ही हाथों में अंगूठी और माला के साथ उन्होंने क्लैप बोर्ड को पकड़े रखा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस तृप्ति ने आखों मे काजल और माथे पर बिंदी लगाए हुए बेहद गॉर्जियस लुक में दिखाई दे रही हैं। अब दोनों का ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Exit mobile version