Site icon Ghamasan News

जल्द बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रहे Tom And Jerry, ट्रेलर रिलीज

जल्द बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रहे Tom And Jerry, ट्रेलर रिलीज

90 के दशक में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कार्टून टॉम एंड जेरी एक बार फिर लौट रहा है। ये कार्टून हर बच्चे को सबसे ज्यादा पसंद है। अगर आप 90 दशक के किसी भी बच्चे से उनका फेवरेट कार्टून के बारे में पूछेंगे तो वह सभी यही कहेंगे कि टॉम एंड जेरी उनका हमेशा से पसंदीदा रहा है। अब एक बार फिर ये कार्टून सभी के दिल पर राज़ करने वाला है। कई सालों बाद फिर से इसकी वापसी हो रही है। जिसका ट्रेलर सामने आ चुका है। इस बार इसमें ट्विस्ट भी एड किया गया है। जिसको देखने में काफी ज्यादा मजा आने वाला है। हर कोई इसका ट्रेलर देखने के बाद काफी उत्साहित है।

https://twitter.com/TomAndJerry/status/1328744719447437312

बता दे, अब टॉम एंड जेरी आपकी टीवी स्क्रीन को छोड़ बड़े पर्दे पर आ गए हैं। इसकी फिल्म बना दी गई है। हर तरफ इसका ट्रेलर वायरल हो रहा है। हर बार की तरह इस बार टॉम एंड जेरी को एक अलग रूप दिया गया है। वो अब असली दुनिया में अपना अभिनय करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में ये सब भी दिखाया जाएगा कि किस तरह टॉम एंड जेरी इस दुनिया एडजस्ट करेंगे। कैसे दोनों मस्ती करेंगे। ये सब बताया जाएगा। बता दे कि इस फिल्म की शूटिंग न्यूयोर्क में की गई है। इसमे एक होटल की लोकेशन को दिखाया गया है। वहीं फैंस भी इस फिल्म का ट्रेलर देख कर इमोशनल हो गए है।

हर कोई सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को शेयर कर रहा है। लंबे समय बाद अपने फेवरेट किरदारों को देख फैंस खुश हो गए है। हालांकि सभी फैंस एक जैसा नहीं सोचते है। जो लोग इस कार्टून को देख चुके हैं वो अब वे अब फिल्म में भी वहीं चीजें ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनका उस चीज़ के ना मिलने से सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर हो रहा है। यूज़र्स द्वारा कहा जा रहा है कि ये अजीब बात है. टॉम एंड जेरी का मतलब ही स्लैपस्टिक कॉमेडी होता है। लेकिन यहां तो वहीं गायब दिख रहा है। वहीं अन्य यूज़र्स ने कहा कि ये गलत बात है, आप असली शो की क्वालिटी बर्बाद कर रहे हैं। वहीं जो लोग इस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं,वे भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।वे अलग-अलग मीम के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Exit mobile version