Site icon Ghamasan News

उर्फी जावेद को कड़ी टक्कर दे रहा ये शख्स, फैशन सेंस ऐसा की माथा पकड़ लेंगे आप

उर्फी जावेद को कड़ी टक्कर दे रहा ये शख्स, फैशन सेंस ऐसा की माथा पकड़ लेंगे आप

वैसे तो हम सब जानते हैं कि अक्सर उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेस चॉइस और बेतुके फैशन के लिए जानी जाती हैं। हम सभी ये तो जानते हैं कि उनका कोई कोई ड्रेस ऐसा होता है जिसे देखकर हम सोचते रहते हैं की आखिरकार उर्फी ने पहना कैसे होगा। अपने अजीबो गरीब कपड़ों की वजह से ऊर्फी जावेद अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती है। लेकिन आज हम एक ऐसे शख्स को आपसे मिलवाने जा रहे हैं जो ऊर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ चूका है। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक युवक मिला है जो अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। यह युवक ऊर्फी जावेद से चार कदम आगे निकल गया है। यह लड़का ऐसी ऐसी चीजें पहनता है जिसे देखकर लोग अपना माथा पकड़ लेते है। यह लड़का कभी लाल मिर्ची तो कभी बर्तन तक को शरीर में ऐसे धारण करता है कि देखने वाले आश्चर्यचकित हो जाते है अब तक तो हमने ऊर्फी जावेद को भी ऐसे कपड़े पहनते नहीं देखा है। आखिर कौन है यह युवक आइए जानते हैं। इस शख्स का नाम तरुण (Tik toker tharun) है जिसे इंस्टाग्राम पर 3.60 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं यही नहीं इसके वीडियो को लोग मिलियन में देखते हैं।

लाल मिर्ची पहना

Also Read – Interesting Gk Questions: बताओ वो ऐसी कौन सी चीज है, जो खेतों में हरी होती है, बाजार में काली होती है, घर आकर लाल हो जाती है?

झाड़ू पहना

31 मिलियन से अधिक लोगो ने देखा यह वीडियो

टाट की बोरी से बना ली ड्रेस

ये है ऑर्गेनिक ड्रेस

बर्तनका ऐसे ड्रेस तो उर्फी ने भी नहीं सोचा होगा

बर्तन को बनाया ड्रेस

शैंपू को बनाया ड्रेस

Exit mobile version