Site icon Ghamasan News

दर्शकों को इस तरह गुदगुदाएगा वर्जिन भानुप्रिया का ये नया अवतार, ZEE5 पर हुई रिलीज

virgin bhanupriya

बोलीवुड की बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने सेक्सी लुक को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। वह अक्सर इंटरनेट पर सेक्सी लुक के साथ दिखाई देती हैं। लेकिन अभी कुछ दिनों से वह अपनी नै फिल्म वर्जिन भानुप्रिया को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में उर्वशी लीड रोल में हैं। आपको बता दे, वह अर्बन शहर की सेमी-अर्बन लड़की बनी हैं, जिसने अपनी जिंदगी में सबकुछ किया है। लेकिन सेक्स नहीं किया। इसे आधार पर इस फिल्म को दर्शाया जा रहा है।

दरअसल, पिछले कई सैलून से युवाओं में काफी बदलाव आ गया है। वह सेक्स की बात करने में अब बिलकुल भी झिझकते नहीं है। उन्ही लोगों में से एक है वर्जिन भानुप्रिया। इस फिल्म में उर्वशी को 24-वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट बताया गया है। जिसने अब अपनी वर्जिनिटी से पीछा छुड़ाने की ठान ली है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा। यह एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में उर्वशी का नया अवतार देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस फिल्म की कहानी और किरदार लोगो को काफी गुदगुदाने वाला है।

इस फिल्म में भानुप्रिया का किरदार आपको हंसाएगा तो बहुत लेकिन साथ ही महिलाओं की सेक्सुएलिटी को संवेदनशील तरीके से समझने के लिए भी प्रेरित करेगी। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में भानुप्रिया के साथ 2 और सलाहकार। एक उनकी मां और दूसरी उनकी बेस्ट फ्रेंड। ये दोनों कदम-कदम पर भानुप्रिया का हौंसला बढ़ाते हैं। आपको बता दे, भानुप्रिया इस फिल्म में एक तेरो रीडर के पास जाती है भविष्यवाणी करवाने के लिए लेकिन उनकी किस्मत में वर्जिन रहना ही लिखा हुआ रहता है।

उसके बाद एंट्री होती है एक ज्योतिषी की, जो भानुप्रिया को अपने मिशन में सफलता पाने का एक अनूठा रास्ता बताता है। यहाँ से फिल्म की कहानी एक ऐसा मज़ेदार मोड़ ले लेती है जिसे देख कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। आपको बता दे, इस फिल्म में उर्वशी और गौतम के अलावा अर्चना पूरण सिंह, देलनाज इरानी, राजीव गुप्ता और ब्रिजेन्द्र काला हैं। इस फिल्म में सभी भानुप्रिया की विर्गिनिटी को लेकर परेशान हैं। ये जी 5 पर 16 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में उर्वशी का अंदाज़ काफी अलग है।

वहीं जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है की इस फिल्म के लिए उर्वशी ने तगड़ी फीस ली है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी को इस फिल्म के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये दिए गए हैं। साथ ही उर्वशी को एक और फिल्म के लिए ऑफर आया था। लेकन फिल्म की डेट उनके दूसरे काम से मैच नहीं हुई इसलिए उन्होंने माना कर दिया। अगर आप कॉमेडी फिल्में पसंद करते हैं तो इस वीकेंड ‘वर्जिन भानुप्रिया’ देखना ना भूलें।

Exit mobile version