Site icon Ghamasan News

लिव इन मे रहकर मां बनी ये ऐक्ट्रेस, नहीं किया शादी का इंतजार

live-in, live-in relationship, Neha Dhupia and Angad Bedi, Kalki Koechlin, Arjun Rampal and Gabriella, Dia Mirza and Vaibhav Rekhi, Hardik and Natasha, Nusrat Jahan,

मां बनना बेहद सुखद अनुभव होता हैं। मां दुनिया का सबसे पवित्र शब्द है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ ऐक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो शादी के पहले मां बनी और इस बात को इन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार भी किया। आपको बताते है कुछ ऐसी ही ऐक्ट्रेस के बारे में जिहोंने शादी के पहले मां बनने वाले अनुभव को जिया हैं और शादी के कुछ समय बाद अपने बॉयफ्रेंड के बच्चें को जन्म दिया।

नेहा धूपिया और अंगद बेदी: नेहा ने अंगद के साथ बहुत जल्दी में शादी की थी और कई इंटरव्यू में नेहा अपनी शादी के पहले हुई प्रेग्नेंसी पर खुलकर बात भी कर चुकी हैं। नेहा धूपिया ने शादी के कुछ समय बाद ही अपने बेबी बंप के फोटोशूट  करते हुए अपने फैंस को गुड न्यूज देदी, और अंगद बेदी  के बच्चें की मां बनी।

Must Read- Cannes 2022: Deepika Padukone ने ब्लैक सूट में बरपाया कहर, फैंस हुए दीवाने 

कल्कि कोचलिन:  कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप से तलाक के बाद बॉयफ्रेंड गाय हर्षबर्ग के बेटे को जन्म दिया। शादी के पहले ही कल्कि कोचलिन अपने बॉयफ्रेंड के बच्चें की मां बनी।

अर्जुन रामपाल और गैबरिएला:  अर्जुन रामपाल, गैबरिएला के बच्चें के पिता बने लेकिन  गैबरिएला से शादी नही कर पाए। इसका कारण बताया गया कि अर्जुन का तलाक उस समय फाइनल नहीं हुआ था। लेकिन अर्जुन ने गैबरिएला को शादी से पहले ही अपने बच्चें की मां बना दिया।

दिया मिर्जा और वैभव रेखी: दिया ने शादी के पहले कई इंटरवयू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलकर बात की। दिया ने अपने तलाक की खबर देकर सभी को चकित कर दिया था। लेकिन दिया शादी के कुछ समय बाद अपने बेबी बंप को लेकर सबके सामने आई।

हार्दिक और नताशा: हार्दिक और नताशा ने अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है शादी से पहले अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत ज्यादा खुश हुए और बेटे अगस्त्या को जन्म देकर माता-पिता बने।

Must Read- Kapil Sharma ने फनी अंदाज में बताया बैंगन का राज, शो का प्रोमो आते ही फैंस हुए लोटपोट

नुसरत जहां:  नुसरत की कहानी सभी से थोड़ी अलग और हैरान कर देने वाली हैं। नुसरत ने अपने बॉयफ्रेंड यश दास गुप्ता के बच्चे को जन्म दिया तो वहीं नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की। लेकिन कई हालात ऐसे बने की उन्हें अपने बॉयफ्रेंड से अलग रहना पड़ा। हालांकि अब नुसरत यश के साथ फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।

Exit mobile version