Site icon Ghamasan News

नहीं चल पाया मनोरंजन जगत के इन TV सितारों का रिश्ता, कुछ ही साल में टूट गया बंधन

नहीं चल पाया मनोरंजन जगत के इन TV सितारों का रिश्ता, कुछ ही साल में टूट गया बंधन

मनोरंजन जगत के सितारे हमेशा सुर्ख़ियों में रहते है फिर चाहे वह अपने रिलेशन को लेकर सुर्ख़ियों में रहे या फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। ऐसे में खास कर टीवी और बॉलीवुड कपल्स को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी रहती है। जब दो फेवरेट स्टार एक-दूसरे को डेट करते हैं तो इनकी हर एक्टिविटी पर लोगों की काफी नजर रहती है। वह उनकी लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी दिलचस्पी दिखते हैं।

ऐसे में आपको बता दे, बॉलीवुड इंडस्ट्री और टेलीविजन इंडस्ट्री में जितनी जल्दी रिश्ता बनता है उतनी ही चलती वह टूट भी जाता है। हाल ही में करण मेहरा-निशा रावल अलग होने जा रहे हैं। इनके अलावा भी मनोरंजन जगत में ऐसे सितारे है जिनका रिश्ता सिर्फ कुछ समय तक ही चल पाया है। आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं।

ये है वो सभी सितारे जिनका रिश्ता नहीं रह पाया कायम –

करण मेहरा-निशा रावल -इन दिनों टीवी इंडस्ट्री के सबसे लवेबल कपल करण मेहरा और निशा रावल आपसी अनबन के चलते सुर्खियों में हैं। दोनों का रिश्ता अब तलाक तक पहुंच गया है। वहीं इनकी लड़ाई भी सोशल मीडिया पर जोरो पर है।

आमिर अली-संजीदा शेख – आमिर अली और संजीदा शेख की जोड़ी के लाखों फैंस दीवाने हैं। लेकिन दुःख की बात ये है कि इन दोनों की भी जोड़ी कायम नहीं रह पाई ये दोनों भी काफी जल्द एक दूसरे से अलग हो गए।

नंदीश संधू-रश्मि देसाई- रश्मि देसाई और नंदीश संधू शादी के चार सालों में ही अलग हो गए थे। दरअसल, दोनों ने 2012 में शादी की और 2016 में ही दोनों का तलाक हो गया।

करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर विंगेट – बता दे, टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक रहे करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट का रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल सका। दरअसल, जेनिफर से शादी से पहले करण सिंह ग्रोवर ने टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी कर ली थी। ऐसे में उन्होंने जेनिफर से तलाक के बाद उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसू से शादी की।

पुलकित सम्राट-श्वेता रोहिरा – “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट ने 2014 में श्वेता रोहिरा से बड़ी ही धूम-धाम से शादी की थी। लेकिन इन दोनों का रिश्ता 1 ही साल में खत्म हो गया था।

श्वेता तिवारी-राजा चौधरी – श्वेता तिवारी इन दिनों अपने पति अभिनव कोहली संग अपने तनाव को लेकर चर्चा में हैं। अभिनव से पहले श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी की थी। दोनों ने 1998 में शादी की और 2012 में अलग हो गए

शालीन भनोट-दिलजीत कौर – शालीन भनोट और दिलजीत कौर ने 2009 में एक-दूसरे का हाथ थामा था। जिसके कुछ ही सालों बाद एक्ट्रेस ने पति शालीन भनोट पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनसे अलग होने का ऐलान किया और 2015 में दोनों अलग हो गए।

 

Exit mobile version