Site icon Ghamasan News

The Kashmir Files: जिहादियों को लेकर अनुपम खेर ने खोला सच, कश्मीरी पंडितों की हालत बोले…

cropped-FNBdO68VQAAma3X.jpg

अनुपम खेर बॉलीवुड (Bollywood actor anupam kher) के जाने-माने अभिनेता हैं। अपने अभिनय कला से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले अनुपम खेर अक्सर सोशल मीडिया (Social media) के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ अपने मन की बात साझा करते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कू पर अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से संबंधित एक छोटा-सा वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं, “आप सब तक पहुँचने के लिए झटपटा रहा हूँ। मुझसे मिलिए।”

सोशल मीडिया ऐप पर साझा किए गए वीडियो की शुरुआत में अनुपम खेर कहते हैं, “ईश्वर की कृपा और आप सबके प्यार तथा आर्शीवाद से मैं 522 फिल्में कर चुका हूँ। अनुपम खेर हूँ। पात्र बनता हूँ। अभिनय करता हूँ। हँसाता हूँ। रुलाता हूँ। यही मेरा सारांश है। लेकिन इस बार मैं कोई पात्र नहीं बना। मैंने अभिनय नहीं किया और द कश्मीर फाइल्स कोई डायलॉग भरी कहानी भी नहीं है।”

Must Read : Yogi Cabinet Oath : योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण इस दिन, पीएम मोदी के साथ शामिल होंगे ये लोग

अभिनेता कश्मीरी पंडितों की बात करते हुए कहते हैं, “32 साल पहले लाखों कश्मीरी हिंदू तहस-नहस कर दिए गए थे। मेरे हाथ, पाँव, बाजू, ये शरीर जैसे रातों-रात जिहाद ने रौंद डाला। 90 करोड़ का यह भरा-पूरा देश बेखबर रहा। पुलिस मानों गायब हो गई। सेना छावनियों में पड़ी रही और कश्मीर हम हिंदूओं से खाली करा लिया गया।”

निराश और हताश अभिनेता शिकायत करते हैं, “कश्मीरी पंडितों के पलायन पर कोई जाँच नहीं हुई। आज तक कोई आयोग नहीं बैठा। कोई मुकदमा नहीं चला। कोई दोषी नहीं पाया गया। किसी को सजा नहीं हुई। हाँ, मुद्दा जरूर उछाला गया। लेकिन जिहादियों के लिए आधी रात में खुलने वाली अदालत ने हमें सुनने से भी इनकार कर दिया।”

Exit mobile version