Site icon Ghamasan News

तमन्ना भाटिया आईं ED के रडार पर, महादेव बैटिंग एप मामले में बढ़ीं मुश्किलें

तमन्ना भाटिया आईं ED के रडार पर, महादेव बैटिंग एप मामले में बढ़ीं मुश्किलें

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की मुश्किलिब बढ़ती दिखाई दे रही हैं। वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर आ गई हैं। उनसे महादेव बैटिंग एप मामले में पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना भाटिया को महादेव एप पर आईपीएल मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने का आरोप है। तमन्ना अपनी मां के साथ जांच एजेंसी की ओर से बुलाए जाने के बाद गुवाहाटी पहुंचीं।

बताया जा रहा है कि तमन्ना से गुवाहाटी में ईडी ने पूछताछ की है। बॉलीवुड फिल्म स्त्री-2 के ‘आज की रात’ गाने से तमन्ना चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि महादेव बैटिंग एप मामले में बॉलीवुड स्टार्स पर लगातार ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है।

17 बॉलीवुड एक्टर्स से इस मामले में ईडी ने पूछताछ की है। कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी इस मामले में तलब किया गया था। आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया से ये दूसरी बार ईडी की पूछताछ है।

Exit mobile version